Saturday, 12 September 2015

निवेदन

बिहार विधान सभा के चुनाव आयोजित होने वाले है आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने बिहार में रहने वाले रिश्तेदारों से निवेदन करें की वही सभी भाजपा व उसके सहयोगियों दलों के उम्मीदवारों को आपने बहुमूल्य वोट देकर सफल बनायें
🙏आपका निवेदक :-
संजीव कम्बोज
सह - संयोजक भाजपा कानूनी एवं विधायी प्रकोष्ठ पंजाब
मोबाइल नंबर 9814165614

Friday, 11 September 2015


जनता ने ये ठाना है, इस बार बिहार में परिवर्तन लाना 

है |



निवेदक :-
संजीव कंबोज सह - संयोजक (राज्य)
भाजपा कानूनी एवं विधायी प्रकोष्ठ पंजाब
मोबाइल नंबर  + 91 9814 16 5614

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के व हमारे बेहतर भविष्य के लिए दिन रात काम कर रहे हैं । लेकिन उनकी आलोचना करने वाले भारत के बेहतर भविष्य में आने वाली बाधायें हैं ।
#ModiBestPM
🙏निवेदक :-
संजीव कम्बोज ( एडवोकेट )
सह - संयोजक भाजपा कानूनी एवं विधायी प्रकोष्ठ ( पंजाब ) मोबाइल नंबर 9814165614

Thursday, 10 September 2015

Mobvista to invest $100 million in India by 2018

Mobvista to invest $100 million in India by 2018 Read and Share http://economictimes.indiatimes.com/industry/services/advertising/mobvista-to-invest-100-million-in-india-by-2018/articleshow/48889596.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst via Narendra Modi app http://nm4.in/nmandroidapp

Mobvista to invest $100 million in India by 2018

Mobvista to invest $100 million in India by 2018 Read and Share http://economictimes.indiatimes.com/industry/services/advertising/mobvista-to-invest-100-million-in-india-by-2018/articleshow/48889596.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst via Narendra Modi app http://nm4.in/nmandroidapp

Indian economy sees 'firming growth', says OECD

Indian economy sees 'firming growth', says OECD Read and Share http://www.moneycontrol.com/news/economy/indian-economy-sees-firming-growth-says-oecd_2979141.html?utm_source=ref_article via Narendra Modi app http://nm4.in/nmandroidapp

Saturday, 5 September 2015

जो वादा किया, निभाया...जो वादा किया, निभाया...

जो वादा किया, निभाया...जो वादा किया, निभाया...
नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी व समूची पार्टी  के नेतृत्व मे 'एक रैंक एक पेंशन' सरकार ने सैनिकों की 40 साल पुरानी पूरी करने और लागू करने पर कोटी कोटी  धन्यावाद सभी भारतीय सैनिको को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं i
✔ केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन का ऐलान किया।
✔ 1 जुलाई, 2014 से लागू होगा #OROP
✔ चार किस्तों में मिलेगा पैसा, हर पांच साल में पेंशन की समीक्षा होगी।

Friday, 4 September 2015


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना



मुद्रा बैंक भारत में ८ अप्रैल २०१५ को आरम्भ हुआ। यह मुख्य रूप से सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों के वित्तपोषण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। मुद्रा बैंक का मतलब है 'माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स रिफाइनेंस एजेंसी' (MUDRA)। मुद्रा बैंक का उद्देश्य युवा, शिक्षित और प्रशिक्षित उद्यमियों को मदद देकर मुख्यधारा में लाना है।
विशेषताएँ
इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों को कम ब्याज दर पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।
केंद्र सरकार इस योजना पर 20 हजार करोड़ रुपये लगाएग। साथ ही इसके लिए 3000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी रखी गई है।
मुद्रा बैंक छोटे फाइनेंस संस्थानों (माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन) को री-फाइनेंस करेगा ताकि वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को कर्ज दे सकें।
मुद्रा बैंक के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के उद्यमियों को प्राथमिकता पर कर्ज दिए जाएंगे।
इसकी पहुंच का दायरा बढ़ाने के लिए डाक विभाग के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुद्रा बैंक देश भर के 5.77 करोड़ छोटी व्यापार इकाइयों की मदद करेगा। इन्हें अभी बैंक से कर्ज लेने में बहुत मुश्किल होती है।
इस व्यवस्था के तहत तीन तरह के कर्ज दिए जाएंगे : शिशु, किशोर और तरुण।
व्यापार शुरू करने वाले को 'शिशु' श्रेणी का ऋण दिया जाएगा। 'किशोर' श्रेणी के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। वहीं 'तरुण' श्रेणी के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ji 11 सितंबर को चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे आप सब का भाजपा कानूनी एवं विधायी प्रकोष्ठ पंजाब स्वागत करता है